बुरहानपुर। जिले का असीर-धुलकोट मार्ग का काम अधूरा पड़ा हुआ है, दरअसल 4 माह से सड़क का निर्माण बंद है, जिससे यात्रियों को आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का मौसम शुरु हो गया है, ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानियों से होकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है. सड़क मार्ग और पुलिया का निर्माण कार्य आधा- अधूरा होने के चलते, बारिश के दिनों में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है. पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती हैं, बावाजूद इसके जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ठेकेदार की मनमानी ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत, हादसे को दावत दे रहा अधूरा निर्माण कार्य - बुरहानपुर न्यूज
बुरहानपुर जिले में असीर- धुलकोट मार्ग का काम अधूरा पड़ा हुआ है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में वाहन चालकों को खासी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन इस समस्या की तरफ कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.
इस सड़क मार्ग और आधे- अधूरे पुलिया के निर्माण ने ग्रामीणों की समस्या और बढ़ा दी है. धुलकोट पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते बूंदाबांदी होने पर ही नदी नाले उफान पर आ जाते हैं, जिसके चलते आवागमन बाधित हो जाता है. राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते यात्री बसों का संचालन बंद है, ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों को मोटरसाइकिल से आना- जाना पड़ता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.
असीर-धूलकोट मार्ग का अधूरा निर्माण कार्य जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से छिपा नहीं है, बावजूद इसके अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. यही वजह है कि, ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कर रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि, ठेकेदार अपनी मनमानी से कभी सड़क का काम शुरू करता है और जब मन आता है, बंद कर देता है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.