बुरहानपुर। बीते मंगलवार रात को तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते दर्जनभर से ज्यादा गांव के किसानों की करोड़ों की केला फसल बर्बाद हो गई. वहीं किसानों का हाल जानने पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव घटनास्थल पर पहुंचे. अरुण यादव प्रभावित क्षेत्रों में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग और राजस्व विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे.
किसानों के नुकसान का अरुण यादव ने लिया जायजा, दिया ये भरोसा - एमपी न्यूज
अरुण यादव प्रभावित क्षेत्रों में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग और राजस्व विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे.
इस दौरान बसाड़ गांव में एक किसान अरुण यादव के सामने अपनी पीड़ा सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगा. किसानों का दर्द देख अरुण यादव ने हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही राज्य सरकार के राहत कोष से मुआवजा दिलाने की बात भी कही है. बता दें कि 2 दिन पहले भी मूसलाधार बारिश के चलते चुलखान गांव में पहाड़ी नाले में आई बाढ़ से 19 परिवार प्रभावित हुए थे.
पानी में मकान बहने के बाद पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल पाया हैं. उसके बाद पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव ने पीड़ितों के बीच जाकर उनके हाल जाना और उन्हें जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.