बुरहानपुर। दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली. करीब 200 से अधिक ट्रैक्टरों पर सवार होकर निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने खुद ट्रैक्टर चलाकर किया. राजपुरा गेट से शुरू हुई रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शिवकुमार प्रतिमा के पास समाप्त हुई. सभा के दौरान अरुण यादव ने केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि यह काला कानून अडानी-अंबानी जैसे धनकुबेर को लाभ पहुंचाने और अन्नदाता किसानों को बर्बाद करने के लिए लाए गए हैं. हमें इन कानूनों की गहराई में जाना होगा, तभी इसकी खामियां समझ सकते हैं. इस काले कानूनों को वापस लेने के सिवा और कोई दूसरा विकल्प सरकार के पास नहीं है.
यह लड़ाई सिर्फ पंजाब-हरियाणा की नहीं बल्कि पूरे देश की लड़ाई है