मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने किया जीत का दावा, कहा- बनेगी यूपीए की सरकार - बुरहानपुर

खंडवा जिले से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव बुरहानपुर के नेहरू नगर, तिलक चौराहा पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र में यूपीए की सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में भी कांग्रेस की अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

अरुण यादव, कांग्रेस उम्मीदवार

By

Published : May 19, 2019, 8:36 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया. इसी क्रम में खंडवा जिले से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव बुरहानपुर के नेहरू नगर, तिलक चौराहा पहुंचे. उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर उनमें मतदान के प्रति उत्साह का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में यूपीए की सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में भी कांग्रेस की अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

अरुण यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही थी लेकिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया. अब केंद्र की बारी है, प्रदेश और देश मे जीतेंगे, केंद्र में यूपीए की सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीट जीतेगी.

अरुण यादव, कांग्रेस उम्मीदवार

बता दें लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने अरुण यादव को खंडवा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं आज प्रदेश के 8 सीटों में हुए चुनाव में खंडवा लोकसभा सीट भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details