मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: दीवारों पर जागरूकता संदेश लिखकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - wall painting to prevent corona

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुरहानपुर में जागरूकता पहल की शुरूआत हुई है, जहां पेंटर कलाकार संघ के कलाकारों द्वारा खुद के खर्चे से घरों की दीवारों पर पेंटिंग बनाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है.

Artists are making corona paintings on walls
दीवारों पर पेंटिग कर लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Jun 19, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:29 PM IST

बुरहानपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही लोगों को लगातार आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है, क्योंकि बढ़ते संक्रमण के चलते दुकानें सहित अन्य जगहों पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन इस दौरान जिले के पेंटर कलाकार संघ के चित्रकारों ने खुद के खर्चे से कोरोना से बचाव के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों की दीवारों पर पेंटिंग कर जनता में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाया है, जो सराहनीय है.

दीवारों पर जागरूकता संदेश लिखकर लोगों को किया जागरूक

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

लॉकडाउन की वजह से कामकाज ठप पड़ा हुआ है. आर्थिक गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच लोगों को कोरोना के बढ़ते खतरे से बचाने के लिए पेंटर्स कलाकार संघ के कलाकारों ने घरों की दीवारों पर 'हारेगा कोरोना जीतेगा बुरहानपुर, घर में रहे सुरक्षित रहे' जैसे जागरूकता संदेश अंकित किए हैं, ताकि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में सतर्कता बनी रहे.

पेंटर्स कलाकार संघ के चित्रकार शकीर खान ने बताया कि कोरोना संकट काल में एक छोटी सी पहल की शुरूआत की गई है, जिसके तहत जिले भर के सार्वजिनक स्थानों की दीवारों पर जागरूकता संदेश लिखे जा रहे हैं, ताकि लोग घरों में रहकर कोरोना को हराकर, बुरहानपुर को कोरोना मुक्त करा सकें.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details