बुरहानपुर। खालिस्तानियों को मदद करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस और भी आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपी आसन सिंह खरगोन जिले के सस्तीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुरा का निवासी है. केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के बाद बुरहानपुर पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
Burhanpur MP News : गिरफ्तार हुआ खालिस्तानियों का मददगार, केंद्रीय एजेंसियों को मिला था हथियार सप्लाई करने का इनपुट - केंद्रीय एजेंसियों से मिला था इनपुट
खालिस्तानियों को हथियार सप्लाई करने वाला एक आरोपी बुरहानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी आसन सिंह को खरगोन के भगवानपुरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस का अनुमान है कि उससे पूछताछ के आधार पर और भी गिरफ्तारी हो सकती है. (Arrested for supplying arms to Khalistanis) (Police input from central agencies)
जनवरी में दो लोगों से 21 कट्टे जब्त हुए थे :पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आसन सिंह खालिस्तान मूवमेंट को अवैध हथियार सप्लाई करने का कार्य करता है. पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर जनवरी 2022 में कट्टे बेचने का प्रयास करते हुए दो लोगों को 21 कट्टों के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में करीब एक सप्ताह बाद पता चला कि ये हथियारों के कुख्यात तस्कर हैं, जिसके बाद मास्टरमाइंड को 31 जुलाई को पकड़ा गया है. (Arrested for supplying arms to Khalistanis) (Police input from central agencies)