बुरहानपुर/ नर्मदापुरम/इंदौर। रूस और यूक्रेन के बीच हालात लगातार बिगड़े रहे है. लगातार हो रही बमबारी के बीच एमपी के कई छात्र-छात्राएं अभी भी वहां फंसे हैं. बुरहानपुर के शाहपुर निवासी सूर्यवंशी परिवार की बेटी रश्मि सूर्यवंशी भी यूक्रेन में फंसी हुई है. रश्मि सहित प्रदेश की तीन छात्राओं ने वीडियो मैसेज भेजकर भारतीय दूतावास से मदद मांगी है. वहीं जिनके भी बच्चे जंग में फंस गए हैं, वो सरकार से लगातार इनकी वापसी की गुहार लगा रहे हैं.
नीप्रो में फंसी रश्मि सहित 3 छात्राएं
रश्मि सूर्यवंशी तीन महीने पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. नीप्रो शहर में रहकर रश्मि पढ़ाई कर रही है, जहां फिलहाल वो एमपी की दो और छात्राओं के साथ फंसी हुई हैं, जिनमें सिवनी जिले की भवानी बघेल, रायसेन जिले की माधवी रायकवार हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर सरकार से मदद की अपील की है. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने यह कहा कि हो सकता है यह उनका संदेश हो. सभी ने भारतीय दूतावास से गुहार की है कि उन्हें सुरक्षित यूक्रेन से सटे दूसरे देशों की सीमा के रास्ते भारत पहुंचाया जाए. इस संदेश के बाद परिजनों की चिंताएं और बढ़ गई है.
नर्मदापुरम की तनुजा के मामा की गुहार
इटारसी में रहने वाले मनोज सारंग अपनी भांजी तनुजा पटेल की सलामती के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी है. मनोज सारंग ने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध अब चरम पर आ चुका है. यूक्रेन में भारतीय छात्रों को भी अब रूसी सेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जिसको लेकर वह चिंतित है. उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी भांजी सहित अन्य भारतीय छात्रों को जल्द-से-जल्द अपने वतन सुरक्षित लाया जाए.