बुरहानपुर। जिले की ऐतिहासिक स्थलों के पहुंच मार्ग सहित अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए दिल्ली और भोपाल की टीम बुरहानपुर पहुंच गई है, बुधवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने टीमों के साथ पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया, दिल्ली, भोपाल की टीम ने रोड निर्माण के साथ दूसरी सुविधाएं जुटाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है, जल्द ही पर्यटकों को रोड की सौगात मिलेगी.
दिल्ली से आई टीम कर रही सर्वे ऐतिहासिक इमारतों को मिलेगी विश्व पहचान
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शहर के आस पास स्थित पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया, सबसे पहले कलेक्टर आजाद नगर में उतावली नदी के किनारे स्थित शाहनवाज खां का मकबरा (काला ताज महल) पहुंचे, जिले की ऐतिहासिक इमारतों को विश्व में पहचान दिलाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शुरूआत की है.
प्राचीन गांव में आज भी मौजूद हैं जामवंत के पदचिन्ह, इस वजह से भगवान कृष्ण से लड़ा था युद्ध
उन्होंने शासन को पत्र लिखकर ऐतिहासिक स्मारकों के लिए पहुंच मार्ग निर्माण सहित अन्य सुविधाएं जुटाने की मांग की थी, इसके बाद शासन स्तर से कार्रवाई शुरू हुई है.