मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में टल्ली युवकों ने तीन पुलिसवालों को पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात - लालबाग थाना पुलिस ने

एसपी ऑफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच का विवाद कैद हो गया है, इस वारदात में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Oct 12, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 7:29 PM IST

बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक होटल के सीसीटीवी में युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी और युवक एक दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, विवाद के दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित आरक्षक की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज

जानकारी के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मी हाइवे से गुजर रहे थे, इस दौरान कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे, जिन्हें समझाइश देने के लिए पुलिसकर्मी रुके. इस बीच युवकों से विवाद हो गया. नशे में धुत युवकों ने तीनों पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया, मारपीट की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वीडियो में पुलिसकर्मी और युवक एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं.

एएसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि शराब के नशे में धुत कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे, वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने युवकों को हुड़दंग करने से रोका, लेकिन युवक नहीं माने और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी. लालबाग थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 12, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details