बुरहानपुर। बीते सोमवार को रेणुका कृषि उपज मंडी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से लाखों का बारदाना और सोयाबीन जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही शिकारपुरा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाया.
वेल्डिंग करते समय कृषि गोदाम में लगी भीषण लाग, 35 लाख का सामान हुआ खाक - दमकल
बीते सोमवार को रेणुका कृषि उपज मंडी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से लाखों का बारदाना और सोयाबीन जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही शिकारपुरा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाया.
गोदाम मालिक अशोक ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अशोक कुमार शाह ने बताया कि गोदाम के बाहर लगे टीन शेड वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. उसी दौरान उसकी चिंगारी उड़ने से गोदाम में आग लग गई. जिसके बाद वेल्डिंग कर्मी बिजली के खुले तारों को छोड़ कर फरार हो गए. इस दौरान व्यापारी दीपक जैन ने अपना गुस्सा मंडी प्रशासन पर उतारा और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
मंडी सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने जांच के आदेश दिए. वहीं, आग की चपेट में आने से एक व्यापारी को लगभग 15 लाख और दूसरे व्यापारी को 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है.