बुरहानपुर। जिलें के नेपानगर में गायत्री फिलिंग स्टेशन द्वारा चलाये जा रहे पेट्रोल पंप के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है. इस खुलासे के बाद पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि गायत्री फिलिंग सेंटर से पेट्रोल भरवाने की वजह से उनकी गाड़ियों में खराबी आने लगी है.
पेट्रोल में पानी मिलाकर धड़ल्ले से बेच रहा पंप संचालक, इस तरह हुआ खुलासा - Burhanpur
बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में गायत्री फिलिंग स्टेशन द्वारा चलाए जा रहे पेट्रोल पंप पर पानी मिलाकर पेट्रोल बेचने का मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.
हंगामे को देखकर पंप संचालक शाह ब्रदर्स ने पंप को बंद कर दिया. पेट्रोल पंप के मलिक ने सभी ग्राहकों को समझाते हुए पैसे वापस किए और गाड़ी सुधरवाकर देने की बात कही है. घंटों बीत जाने पर भी मौके पर जिले का जांच दल नहीं पहुंचा. पीड़ित ने बताया कि वह चैनपुरा से नावरा जा रहा था, तभी उसने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसकी गाड़ी बंद हो गई. पीड़ित ने वापस लौट कर पंप पर शिकायत की, उसने गाड़ी में पेट्रोल नहीं डालने की बात कही, साथ ही उसने जब टंकी से पेट्रोल निकाला तो उसमे पानी मिला हुआ पाया गया.
पंप मालिक ने कहा कि रात में स्पीड डिपो से पेट्रोल का टैंकर आया था, जिसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया है और कंपनी को भी जानकारी दी गई है, जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा.