मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनों की अवैध कटाई को देखने पहुंचे अधिकारियों ने गाड़ी में बैठकर ही किया निरीक्षण - Cutting of forests in Burhanpur

बुरहानपुर जिले के नेपानगर के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई जारी है और ऐसे में जब अधिकारी इसका निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी में पूरे जंगल का सिर्फ नाम के लिए निरीक्षण किया है.

burahanpur
burahanpur

By

Published : Jul 1, 2020, 5:31 PM IST

बुरहानपुर।जिले के नेपानगर के जंगलों में अंधाधुंध कटाई की सूचना पर डीएफओ संध्या कुमारी, कलेक्टर और एसपी के साथ जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे जंगल को वातानुकूलित गाड़ी में बैठे-बैठे ही देखा, ऐसे में अधिकारियों ने कटे हुए पेड़ों को देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतारना तक मुनासिब नहीं समझा और ऐसे ही औपचारिक निरीक्षण कर प्रशासनिक अमला वापस बुरहानपुर लौट गया.

वनों की कटाई

बता दें कि नेपानगर वन परिक्षेत्र में लगातार हो रही कटाई को रोकने में वन विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है. यहां वन माफियाओं द्वारा वनों की कटाई कर नावड़ निकलने का काम बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों ग्राम घाघरला के जंगल में बड़े-बड़े सागौन के पेड़ काट जमीन निकली जा रही थी.

पेड़ों की अवैध कटाई

इसी मामले में कार्रवाई करने पहुंचे नावरा रेंज के वन अमले से अतिक्रमणकारियों की झुमा झटकी हो गई थी, इसके बाद जिले के अधिकारियों ने चेनपुरा, बदनापुर, सिवल और नावरा रेंज का घाघराला के जंगलों का दौरा करने पहुंचे थे. नेपानगर के एसडीएम कार्यालय में विशा माधवानी की अध्यक्षता में वन अधिकार के निरस्त हुए 7 हजार से अधिक दावों का काम तेजी से चल रहा है, मध्यप्रदेश सरकार ने इन्हें एक सप्ताह के भीतर निपटाने के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details