मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब की 'घर-घर' बिक्री पर प्रशासन खामोश, मौज में माफिया - Illegal liquor sale happening in Burhanpur

बुहानपुर में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जब से शहर में शराब का ठेका खुला है, शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. ठेकेदार शहर के मेन रोड से होते हुए अपने एंजेटों के लिए सर्विस दे रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को शराब के लिए दूर न जाना पड़े और बेफिक्र प्रशासन सो रहा है.

Indiscriminate sale of liquor
अवैध शराब की 'घर-घर' बिक्री पर प्रशासन खामोश

By

Published : Jun 14, 2021, 6:06 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर में ठेका खुलते ही अवैध शराब की तस्करी का खेल धड़ल्ले से शुरू हो चुका है. नेपानगर के लाइसेंसी शराब की दुकान से ठेकेदार के लोग दिनदहाड़े बाइक पर शराब की पेटियां रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे रहते हैं और अपने एजेंटों को Door To Door Service देते कैमरे में कैद हुए हैं, जोकि Social Media पर खूब वायरल भी हो रहा है. जिसके बाद अब अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

धार में शराब फैक्ट्री सील, अनियमितता की शिकायत के बाद कार्रवाई

बेखौफ शराब माफिया घर-घर पहुंचा रहे शराब

सुबह से देर रात तक दो पहिया वाहनों पर शराब की पेटियां रख कर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं. यही वजह है कि माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके हैं, जो बेखौफ होकर अपने Agent तक शराब पहुंचा रहे हैं, अब मामला सुर्खियों में आने के बाद आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. तस्करी के लिए शराब माफिया बिना नंबर के दो पहिया वाहनों का उपयोग कर रहा हैं, ताकि उनकी पहचान न हो पाए और वो आसानी से चकमा देकर रफूचक्कर हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details