बुरहानपुर।नेपानगर में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. डवाली खुर्द गांव से लगी ताप्ती नदी के नावघाट पर हो रही अवैध रेत खनन की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की. हालांकि प्रशासन के पहुंचने के पहले ही रेत माफियाओं को प्रशासनिक अमले की आने की खबर मिल गई थी, जिस कारण रेत माफिया तुरंत ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले. यही वजह रही कि मौके पर अधिकारियों को सिर्फ रेत के ढेर मिले.
अवैध रेत खनन के मामले में कार्रवाई जानें पूरी खबर-दिन-रात जारी हो रहा रेत का अवैध खनन, आंख मूंदे बैठा प्रशासन
बता दें, नेपानगर तहसील क्षेत्र के डवाली खुर्द गांव से लगे ताप्ती नदी पर रोजाना 50 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर रेत निकाली जा रही है. इतने बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन किए जाने के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है. सुबह से लेकर देर रात तक पूरे क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को खुलेआम रेत ले जाते हुए देखा जा रहा है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिम्मेदारों की ऐसी लापरवाही को ध्यान में रखते हुए ETV भारत ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई, जिसके बाद खनिज अधिकारी सोनाली तोमर और नेपानगर SDM विशा माधवानी ने संयुक्त कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें-12 देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
रेत के ढेर को किया जब्त
वहीं नेपानगर के नावघाट पर राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी जब कार्रवाई करने पहुंचे तो घाट पर एक भी ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं मिला. जिसके चलते घाट पर भंडारण की गई रेत के ढेर को जब्त कर पंचनामा बनाया गया. वहीं इस मामले में जिला खनिज अधिकारी सोनाली तोमर ने बताया कि फिलहाल मौके पर मिले रेत के ढेर को जब्त कर लिया गया है.