बुरहानपुर।जिले के गणपति नाका थाना पुलिस ने लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अक्टूबर 2019 में गणपति थाना क्षेत्र में रहने वाले खलील अंसारी के साथ यह धोखाधड़ी हुई थी. आरोपियों ने फोन पर उन्हें ढाई लाख रुपए की लॉटरी खुलने की जानकारी देकर धीरे-धीरे तरह तरह के शुल्कों के नाम पर करीब 6 लाख 4 हजार रुपये अपने खातों में डलवा लिए थे.
ओडिशा से आरोपी गिरफ्तार, लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप - Used to cheat in the name of lottery
पुलिस ने लॉटरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. एसपी राहुल के मुताबिक आरोपी ने 2019 में खलील अंसारी के साथ धोखाधड़ी की थी.
बता दें कि मामला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने साइबर सेल को इस काम में लगाया तो आरोपी ओडिशा का निकला. गत दिवस एक टीम को ओडिशा भेज कर वहां की पुलिस के सहयोग से एक आरोपी चिन्मय साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी होना शेष है. बताया गया है कि आरोपी चिन्मय साहू ओडिशाइ डीआरपी लाइन में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र साहू का साला है. आरोपी ने ठगी के अधिकांश रकम खर्च कर ली है. उसके बैंक खाते में शेष बचे 48 हजार रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं.