बुरहानपुर। हज यात्री अब्दुल अजीज को सउदी अरब सरकार ने 1.33 लाख यूएस डॉलर मुआवजा दिया है. साल 2015 में अब्दुल अजीज हज यात्रा के दौरान काबा शरीफ में क्रेन गिरने से घायल हो गए थे, इस हादसे में उनके पैर में गंभीर चोटें आईं थी. जिसके बाद सउदी अरब सरकार ने 4 साल बाद उन्हें मुआवजे के रूप में 1.33 लाख यूएस डॉलर यानि 95 लाख भारतीय रुपये का चेक भेजा है. जिसके लिए अब्दुल अजीज ने सउदी सरकार का तहेदिल से आभार जताया है.
सउदी सरकार ने हाजी को दिया 95 लाख मुआवजा, चार साल पहले काबा में हुआ था घायल - Kaaba Sharif, Saudi Arabia
साल 2015 में अब्दुल अजीज हज यात्रा के दौरान काबा शरीफ में क्रेन गिरने से घायल हो गए थे. इस हादसे में उनके पैर में गंभीर चोटें आईं थी. चार साल बाद सऊदी अरब सरकार ने 95 लाख रुपए मुआवजा दिया है.
सउदी सरकार ने ये चेक भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय को भेजा था. जहां से अखिल भारतीय हज कमेटी और मध्यप्रदेश हज कमेटी ने चेक जिला हज कमेटी के जरिए पीड़ित बुजुर्ग हज यात्री अब्दुल अजीज तक पहुंचाया. मुआवजा राशि का चेक पाकर अब्दुल अजीज खुशी से झूम उठे. अब्दुल अजीज का पावरलूम का पुश्तैनी व्यवसाय है. चार साल पहले जब उनको हज यात्रा की तारीख मिली तो उनके पास पैसे कम थे, लेकिन हज करने की ख्वाहिश के चलते उन्होंने अपने 2 पावरलूम बेच दिए थे और सऊदी गए.
इस दौरान काबा शरीफ में आंधी-तूफान से निर्माणाधीन फ्लाईओवर में लगी क्रेन गिर गई, जिसके नीचे दबने से कई लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए थे. घायलों में बुजुर्ग अब्दुल अजीज भी शामिल थे. हादसे के दूसरे दिन ही सउदी सरकार ने मृतकों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की थी. 4 साल बाद सउदी सरकार ने मुआवजा राशि के तौर पर अब्दुल अजीज को 95 लाख रुपये का चेक भेजा है.