मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्षद ने की मृत्युभोज की परंपरा बंद करने की अपील, अपने घर से की शुरुआत - deputy leader Amar Yadav

बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग चिंचाला के पार्षद और उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव ने मृत्युभोज की परंपरा हो बंद करने की पहल की है, उन्होंने इसकी शुरुआत खुद के घर से की है.

Tiffin filled with food given to poor elderly
गरीब बुजुर्गों को दिया भोजन से भरा टिफिन

By

Published : Dec 19, 2019, 10:07 AM IST

बुरहानपुर। जिले के उपनगर लालबाग चिंचाला के पार्षद और उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव ने वर्षों से चली आ रही मृत्युभोज की परंपरा को बंद करने की अपील की है. उन्होंने इसकी शुरूआत अपने घर से की है. मां की मौत के बाद अमर यादव ने मृत्युभोज का आयोजन ना करके जरूरतमंद और बेसहारा बुजुर्गों को खाना खिलाया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मृत्युभोज की प्रथा को बंद करने की अपील की है.

गरीब बुजुर्गों को दिया भोजन से भरा टिफिन

बेसहारा बुजुर्गों को खिलाया खाना

दरअसल 13 दिन पहले ही उनकी माता सुमित्रादेवी का निधन हुआ था, उन्होंने समाज के लोगों को मृत्युभोज नहीं कराते हुए जरुरतमंदों, बेसहारा गरीब बुजुर्गों के बीच पहुंचे और उनको भोजन वितरीत किए. साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अमर यादव ने बताया कि समाज में मृत्युभोज प्रथा को बंद कर जरुरतमंद गरीब बुजुर्गों को भोजन कराना चाहिए, जिससे समाज में एक नई पहल का उदय होगा.

इसके साथ ही जिले में स्वर्गीय विजय कुमार सिंह शिंदे फाउंडेशन के सदस्यों ने रोटी बैंक सेवा शुरु की है, जिसमें बुजुर्गों, बेसहारा गरीबों को रोजाना निःशुल्क टिफिन दिया जाता है. जिसकी जानकारी होने पर पार्षद अमर यादव ने अपनी माता के तेरहवीं पर मृत्यु भोज नहीं देने का संकल्प लिया था. जिसके बाद अमर यादव ने अपने खर्च से भोजन बनवाया और रोटी बैंक के जरीए जरुरतमंदों को टिफिन दिया. शहर के अगल-अलग जगह पहुंचकर करीब 90 बुजुर्गों को भोजन कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details