बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है.वहीं शहर में 8 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए हैं. जिसे नगर निगम और जिला प्रशासन ने बांस और पत्थरों से सील कर दिया है. जहां निगमकर्मी और पुलिस पहरा दे रहे हैं, इसके अलावा कंटेनमेंट एरिया में से किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है.
बुरहानपुर में 8 कंटेनमेंट एरिया घोषित, पुलिस और निगमकर्मी दे रहे पहरा
बुरहानपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है और कुछ इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
बुरहानपुर में 8 कंटेनमेंट एरिया घोषित
बता दें कि पुलिस के जवान माइक से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. पुलिस जवान और निगमकर्मी कोरोना योद्धा बनकर लोगों को बचाने में जुटे हैं.