बुरहानपुर में मिले 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप - corona positives
18:02 May 23
संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 272
बुरहानपुर। जिले में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. पॉजिटिव मरीजों में 55 शहरी क्षेत्र से हैं. शहर के रास्तीपुरा, डाकवाडी, शनवारा, इतवारा, बुधवारा, सिंधी बस्ती प्रतापपुरा, आलमगंज सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसके बाद शहरवासियों में दहशत है. जिले में अब कुल 272 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. जिसमें 13 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 112 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जिले में अभी 147 पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं.
जिला प्रशासन ने ईच्छापुर और बहादरपुरा को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है, इस दौरान इन क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक रहेगी. अब शहर में 60 से ज्यादा कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए हैं. मतलब आधे से ज्यादा शहर कोरोना के चपेट में आ गया है. शहर के अधिकतर रास्ते बंद हैं, कई गलियों को सील किया गया है. नए कंटेन्मेंट क्षेत्र में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है, जहां उनका स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा.