बुरहानपुर। जिले में दो अलग-अलग जगह कुदरत का कहर बरपा है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना नेपानगर तहसील के धुलकोट क्षेत्र के डोजर और झिरपांजरिया गांव की है.
बुरहानपुर: दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत - पांच लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना नेपानगर तहसील के धुलकोट क्षेत्र के डोजर और झिरपांजरिया गांव की है.
डोजर गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी दादा, बेटे और उसके पोते पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही तोनों ने दम तोड़ दिया. वहीं झिरपांजरीया गांव में युवती पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी भी मौत हो गई.
दोनों घटनाओं के बाद निंबोला थाना में मर्ग कायम कर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया गया है. नेपानगर में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों के चेरहे से चिंता की लकीरें मिटा कर खुशियां ला दी हैं वहीं कुदरत के कहर से कुछ लोगों की मौत हो गयी.