बुरहानपुर। जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है और लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने 41 अपराधियों को जिला बदर करने पर अपनी मंजूरी दी है, अब इसे कलेक्टर की अनुशंसा के लिए भेजा गया है, कलेक्टर की मंजूरी के बाद इन 41 अपराधियों को जिला बदर कर दिया जाएगा.
41 अपराधियों को किया जाएगा जिला बदर, एसपी ने कलेक्टर के पास भेजी फाइल - बुरहानपुर न्यूज
जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने और अपराधिक गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए एसपी ने 41 अपराधियों को जिला बदर करने की फाइल पर मुहर लगा दी है, अब इसे कलेक्टर के पास भेजा गया है.
![41 अपराधियों को किया जाएगा जिला बदर, एसपी ने कलेक्टर के पास भेजी फाइल 41 criminals will be jila Badar in burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5608101-thumbnail-3x2-k.jpg)
अपराधियों का होगा जिला बदर
अपराधियों का होगा जिला बदर
इस तरह की कार्रवाई के अलावा भी पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है, जिससे किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट को रोका जा सके. अभी तक जिले में इस तरह की पोस्ट करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को चेतावनी भी दी जा चुकी है.
बता दें पुलिस अपने परफॉर्मेंस की समीक्षा कर मौजूदा साल में घटित अपराधों की संख्या का पिछले साल घटित अपराधों की संख्या से तुलना करती है, जिसके बाद ऐसी कार्रवाई की जाती हैं. जिले को इस बार आई रिपोर्ट में 2018 की तुलना में 2019 को बेहतर बताया गया है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:20 AM IST