बुरहानपुर। जिले में मंगलवार को कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर आई है, दरअसल जिले में अब केवल 5 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज शेष रह गए हैं. जिले के सबसे बड़े शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर से 4 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद इस कोविड केयर सेंटर को कलेक्टर प्रवीण सिंह की मौजूदगी में अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.
बुरहानपुर : कोविड केयर सेंटर से 4 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज - बुरहानपुर कोरोना मरीज डिस्चार्ज
जिले में मंगलवार को कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर आई है, दरअसल जिले में अब केवल 5 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज शेष रह गए हैं.
कोविड केयर सेंटर को अस्थाई रूप से किया बंद
इसके अलावा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं, इस मौके पर सामाजिक संस्था ओबीसी एससी एसटी एकता मंच के जिलाध्यक्ष गणेश दुनगे ने कलेक्टर प्रवीण सिंह, सीएमएचओ डॉ एमपी गर्ग व कोविड केयर सेंटर में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशंसा पत्र प्रदान किए हैं.