बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, देर रात आई रिपोर्ट में 4 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 450 हो गई है, वहीं 23 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 407 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में अब केवल 20 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. ये जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा ने दी है.
बुरहानपुर में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 450 - कोरोना के 4 नए मामले सामने आए
बुरहानपुर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 4 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 450 हो गया है.
कोरोना के 4 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 450
बता दें कि, कोरोना संक्रमण ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है, नेपानगर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. यह नगर का पहला केस है, स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को क्वारंटाइन कर दिया है, साथ ही संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.