विदेशी यूनिवर्सिटी में फीस जमा करने के नाम करीब 37 लाख की ठगी,आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश के महाविद्यालय की फीस जमा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.
बुरहानपुर। विदेश की यूनिवर्सिटी की फीस जमा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा सदस्य फरार है. बता दें कि फरियादी रमेश पाटीदार से उनकी बेटी वर्षा पाटीदार का किंग्स्टन यूनिवर्सिटी लंदन में फीस जमा कराने के नाम पर आरोपी युवक निमित मेहता ने 36 लाख 90 हजार लिए थे, लेकिन निमित मेहता द्वारा समय पर फीस का भुगतान नहीं होने पर यूनिवर्सिटी ने छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया. जिसके बाद मामला कोतवाली थाना पुलिस तक पहुंचा.