मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी यूनिवर्सिटी में फीस जमा करने के नाम करीब 37 लाख की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

बुरहानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश के महाविद्यालय की फीस जमा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.

विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन और फीस के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2019, 8:24 PM IST

बुरहानपुर। विदेश की यूनिवर्सिटी की फीस जमा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा सदस्य फरार है. बता दें कि फरियादी रमेश पाटीदार से उनकी बेटी वर्षा पाटीदार का किंग्स्टन यूनिवर्सिटी लंदन में फीस जमा कराने के नाम पर आरोपी युवक निमित मेहता ने 36 लाख 90 हजार लिए थे, लेकिन निमित मेहता द्वारा समय पर फीस का भुगतान नहीं होने पर यूनिवर्सिटी ने छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया. जिसके बाद मामला कोतवाली थाना पुलिस तक पहुंचा.

विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन और फीस के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिलीप बसु चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल इंदौर का प्राचार्य आरोपी निमित मेहता की इस धोखे के धंधे में मदद करता था. फरियादी ने अपनी बेटी का एडमिशन किंग्स्टन यूनिवर्सिटी में कराया था और जिसका भुगतान निमित मेहता के माध्यम से होना था, लेकिन आरोपी ने फीस जमा नहीं कराई. फरियादी का कहना है कि छात्रा के 3 वर्ष और 36 लाख 90 हजार के अलावा वहां रहना-खाना और आने-जाने में 80 लाख का नुकसान हुआ है. इस पूरे घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी निमित मेहता को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक निमित मेहता आलोक ओवरसीज कंसलटेंसी के नाम से उदयपुर में कंसलटेंसी फर्म चलाता है. पुलिस के अनुसार विदेश की नामी युनिवर्सिटी में पढ़ाई के नाम पर ठगी करने के अन्य मामलों में भी हो खुलासा सकता है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details