मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 35 नए मरीज आए सामने - Burhanpur Health Department

बुरहानपुर जिले में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और अब तक शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 96 हो गया है, जिसमें 13 स्वस्थ और 6 लोगों की मौत हो चुकी है और अब कुल 77 लोग संक्रमित हैं.

New 17 corona infected patients came in the investigation report
जांच रिपोर्ट में आए नए 17 कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : May 13, 2020, 10:13 PM IST

बुरहानपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका हैं और इसके साथ ही कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के नए मामले भी लगातार सामने आते जा रहे हैं.

वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब तक तीन बार लॉकडाउन बढ़ा दिया है, जो 17 मई तक जारी रहेगा. वही कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण की बात कहीं है.

बता दें की बुरहानपुर जिले में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है और ये स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चिंताजनक खबर है.

दरअसल बुधवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 96 हो गया है, जिसमें 13 स्वस्थ और 6 मृत हो चुके हैं अब कुल 77 लोग संक्रमित हैं.

सबसे ज्यादा चिंता की खबर जिले के रास्ते पुरा के लिए है यहां सबसे ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके साथ ही बता दें की अब तक लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details