बुरहानपुर: सीएमवी वायरस के कारण नुकसान उठाने वाले केला उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर है, दरअसल पहली बार प्रदेश सरकार ने सीएमवी वायरस को प्राकृतिक आपदा घोषित कर पीड़ित किसानों को राहत राशि जारी की है. खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी मीडिया को दी है.
2800 किसानों को मिलेगा 2 करोड़ 86 लाख का मुआवजा, बुरहानपुर बनेगा केला उत्पादन का हब - सीएमवी वायरस
सीएमवी वायरस के कारण नुकसान उठाने वाले केला उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर है, दरअसल पहली बार प्रदेश सरकार ने सीएमवी वायरस को प्राकृतिक आपदा घोषित कर पीड़ित किसानों को राहत राशि जारी की है. खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी मीडिया को दी है.
पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि शिवराज सरकार ने जिले के 2800 केला उत्पादक किसानों को राहत राशि के रूप में 2 करोड़ 86 लाख की राशि जारी की है, इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत योजना में मध्य प्रदेश के सात जिलों को चयनित किया है. इसमें बुरहानपुर को केला उत्पादन के लिए शामिल किया है.
बता दें कि बुरहानपुर को केला हब बनाने की दिशा में पहल हुई है, वहीं खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के बेढ़िया गांव को मिर्ची और उससे बनने वाले उत्पादकों के लिए चयनित किया गया है, इसके तहत केले को एक्सपोर्ट करने की व्यवस्था की जाएगी, बल्कि फल से लेकर तने तक से जितने भी उत्पाद बनाए जा सकते हैं, उनके लिए उद्योगपतियों को इंडस्ट्रीज लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, इससे किसानों की आय बढ़ने लगेगी.