बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, देर रात आई रिपोर्ट में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है, इनमें से 18 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 273 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं, इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम वर्मा ने की है.
बुरहानपुर में मिले 27 नए कोरोना मरीज, अब तक 359 संक्रमित - Corona Cases in Burhanpur
बुरहानपुर जिले में शनिवार देर रात आई कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 27 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है.
burhanpur
27 नए पॉजिटिव मरीज सिंधी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी लालबाग, इतवारा, डाकवाड़ी, महाजनापेट, सीलमपुरा, शिकारपुरा, भोइवाड़ा, दौलतपुरा और बहादरपुर से मिले हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसके बाद इनके संपर्क में आए लोग भी खौफजदा हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रवेल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजेगा.
Last Updated : Jun 7, 2020, 4:11 PM IST