बुरहानपुर। रविवार को जिला अस्पताल के पास स्थित कोविड केयर सेंटर से 23 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, कोविड केयर सेंटर से उन्हें पूरे सम्मान से विदाई दी. विदाई देने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह पहुंचे.
बुरहानपुर जिला अस्पताल के पास स्थित कोविड केयर सेंटर से 23 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस लौट गए इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना विजेताओं का तालियां बजाकर सम्मान किया. एंबुलेंस से उनके घर तक छुड़वाया और 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है, अब तक जिले में कुल 141 मरीज ठीक हो चुके हैं.
रविवार को कोविड केयर सेंटर से विदा हुए मरीजों में से एक बुजुर्ग का जन्मदिन भी था, अपने जन्मदिन पर ठीक होकर घर लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. उन्होंने पूरे स्टाफ सहित प्रशासन को धन्यवाद दिया.
बुरहानपुर जिला अस्पताल के पास स्थित कोविड केयर सेंटर से 23 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस लौट रहे लोगों का सम्मान किया गया साथ ही हिम्मत से काम लेने के लिए भी मरीजों को प्रेरणा दी. कलेक्टर ने कहा कि खुशी की बात है कि बुजुर्ग मरीज को उनके जन्मदिन पर ठीक होने का तोहफा मिला, उन्होंने इस उम्र में भी हिम्मत नहीं हारी, कोरोना से जंग लड़ी और जीत कर अपने घर लौट रहे हैं.
जहां एक तरफ पॉजिटिव मरीज मिलने से चिंताएं बढ़ रही हैं तो राहत की खबरें भी सामने आ रही है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 279 हैं, इनमें से 141 लोग ठीक हो चुके हैं, 13 लोगों की मौत, जबकि 125 केस सक्रिय हैं.