बुरहानपुर।बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के 17 पदाधिकारियों ने नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद अख्तर उर्फ गुड्डू मौलाना, भाजपा के पूर्व पार्षद, मोईन अंसारी सहित कई बड़े पदाधिकारी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भाजपा के साथ काम नहीं कर सकते हैं.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 17 पदाधिकारियों ने सीएए के विरोध में दिया इस्तीफा - etv bharat news
बुरहानपुर भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के 17 पदाधिकारियों ने नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सामूहिक इस्तीफा देते हुए कहा कि अब हम भाजपा के साथ काम नहीं कर सकते.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 17 पदाधिकारियों ने सीएए के विरोध में दिया इस्तीफा
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मोईन अंसारी आहत नजर आए और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयों के साथ खड़े हुए. उनका कहना है कि मैं अटल जी के समय भी कई पदों पर रहा हूं. दो बार प्रदेश में वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहा, ऐसे में भाजपा की नीतियों से आहत हूं, अब मैं भाजपा के साथ काम नहीं करूंगा.