भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिस की नई सूची जारी कर दी गई है. जारी की गई सूची में ग्वालियर-सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले गए हैं, इन शहरों के कमिश्नरों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
- ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमपी ओझा को नवीन पदस्थापना देते हुए मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
- मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रबंध संचालक मसूद अख्तर को गृह विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
- सागर संभाग के कमिश्नर जनक कुमार जैन को नवीन पदस्थापना देते हुए मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
- इसके अलावा जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
- आदिवासी विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल अतिरिक्त प्रभार के आयुक्त बी चंद्रशेखर को नवीन पदस्थापना देते हुए जबलपुर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है.
- उच्च शिक्षा विभाग में आयुक्त महेश कुमार शुक्ला को सागर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है.
- आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आशीष सक्सेना को ग्वालियर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है.
- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक संजीव सिंह को संयुक्त विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद का कार्यभार संभाल रही शिल्पा गुप्ता को नवीन पदस्थापना देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
कुछ दिनों पहले ही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की संचालक बनाई गई सूफिया फारूकी वली का एक बार फिर से तबादला कर दिया गया है. अब उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल में पदस्थ किया गया है. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में उप सचिव प्रीति मैथिल को नवीन पदस्थापना देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का संचालक बना दिया गया है.