मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव के पहले MP में 14 अफसर इधर से उधर, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले - मध्यप्रदेश में ias अफसरों के तबादले

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जारी की गई सूची में ग्वालियर-सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले गए है, इन शहरों के कमिश्नरों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.

Ministry
मंत्रालय

By

Published : Sep 23, 2020, 7:19 AM IST

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिस की नई सूची जारी कर दी गई है. जारी की गई सूची में ग्वालियर-सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले गए हैं, इन शहरों के कमिश्नरों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.

  • ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमपी ओझा को नवीन पदस्थापना देते हुए मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रबंध संचालक मसूद अख्तर को गृह विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • सागर संभाग के कमिश्नर जनक कुमार जैन को नवीन पदस्थापना देते हुए मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • इसके अलावा जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • आदिवासी विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल अतिरिक्त प्रभार के आयुक्त बी चंद्रशेखर को नवीन पदस्थापना देते हुए जबलपुर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है.
  • उच्च शिक्षा विभाग में आयुक्त महेश कुमार शुक्ला को सागर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है.
  • आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आशीष सक्सेना को ग्वालियर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है.
  • किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक संजीव सिंह को संयुक्त विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद का कार्यभार संभाल रही शिल्पा गुप्ता को नवीन पदस्थापना देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
    तबादले की सूची जारी

कुछ दिनों पहले ही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की संचालक बनाई गई सूफिया फारूकी वली का एक बार फिर से तबादला कर दिया गया है. अब उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल में पदस्थ किया गया है. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में उप सचिव प्रीति मैथिल को नवीन पदस्थापना देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग का संचालक बना दिया गया है.

ताबादले की सूची जारी

अपनी विदेश प्रशिक्षण यात्रा से लौटने के बाद गणेश शंकर को संयुक्त संचालक संस्थागत वित्त एवं उप सचिव मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग का दायित्व सौंपा गया है. गणेश शंकर मिश्रा द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण करने पर मध्यप्रदेश शासन वित्त एवं संयुक्त संचालक संस्थागत वित्त संभाल रहे प्रमुख सचिव अमित राठौर को केवल आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त विभाग के प्रभाव से मुक्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही षणमुख प्रिया मिश्रा को विदेश प्रशिक्षण से लौटने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड एवं संचालक रोजगार तथा संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. षणमुख प्रिया मिश्रा के द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण करने पर धन राजू को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम एवं संचालक रोजगार के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा.

तबादले की सूची जारी


सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रदीप हजेला को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग तथा सह आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त रूप से प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details