मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सत्यापन कराने पहुंचे संदिग्ध शिक्षक, अधिकारियों ने नहीं की दस्तावेजों की जांच - खाली हाथ लौटना पड़ा

बुरहानपुर में शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में पदस्थ 121 संदिग्ध शिक्षकों के फर्जी होने की शिकायत पर जिला पंचायत और जनपद पंचायत में बुलाया गया था.

सरकारी स्कूलों में पदस्थ 121 संदिग्ध शिक्षकों को जनपद पंचायत बुलाया गया

By

Published : Sep 10, 2019, 3:08 AM IST

बुरहानपुर। शिक्षा विभाग के ग्रामीण अंचलों के सरकारी स्कूलों में पदस्थ 121 संदिग्ध शिक्षकों में से अधिकांश शिक्षक जनपद पंचायत और जिला पंचायत में मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए पहुंचे, लेकिन 'आप की सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में अधिकारियों की व्यस्तता के कारण जनपद पंचायत पहुंचे शिक्षकों को खाली हाथ लौटना पड़ा. जबकि जिला पंचायत पहुंचे 28 शिक्षकों के दस्तावेजों की परियोजना अधिकारी विजय पचौरी ने जांच की है. वहीं इनमें से पांच शिक्षक नहीं पहुंचे जिन्हें फिर से नोटिस भेजा जाएगा.

सत्यापन कराने पहुंचे संदिग्ध शिक्षक


जिला पंचायत सीईओ को 121 शिक्षकों के फर्जी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, वहीं जानकारी के मुताबिक 33 शिक्षकों को जिला पंचायत में मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला पंचायत और जनपद पंचायत में बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details