बुरहानपुर। नेपानगर ग्रामीण क्षेत्र के कुछ मजदूर स्पेशल ट्रेन से गांव पहुंचे. ये मजदूर पनवेल-रीवा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पनवेल से नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. इस स्पेशल ट्रेन से 7 महिला, 5 पुरुष 4 बच्चे नेपानगर पहुंचे हैं. जहां नेपानगर की स्वास्थ्य विभाग टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके घरों की ओर रवाना कर 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है.
वहीं प्रवासी मजदूर भाईदास जाधव ने बताया कि पिछले 6 महीने से वो काम करने बाहर गया था. 45 दिन से लगे लॉकडाउन के कारण वो वहीं फंस गया था. वो जब भी बाहर सामग्री लेने जाता था तो पुलिस प्रशासन डंडे मारकर वापस भगा देती थी. काम बंद होने के चलते उसके पास पैसे भी खत्म हो गए थे, जिसके चलते उसके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था. मजदूर ने बताया कि कई बार पैदल घर जाने का मन बनाया पर साथ में महिलाएं बच्चे और एक साथी पैर से अपंग था, इसलिए पैदल आना मुश्किल था. वहां के तहसीलदार ने हम मजदूरों को देवाले से बस में बैठाकर पनवेल रेलवे स्टेशन पहुंचाया. जिसके बाद ट्रेन में बैठकर पनवेल से नेपानगर पहुंचे हैं.