बुरहानपुर। रेणुका माता मंदिर के सामने स्थित बंजर जमीन पर अजाक थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 10 साल पुराना रिकॉर्ड जलाकर नष्ट किया. पुलिस मुख्यालय से यह निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद अजाक थाना के पुलिसकर्मी ने सारे रिकाॅर्ड जला दिए.
बुरहानपुरः पुलिस ने 10 साल का रिकॉर्ड किया नष्ट, मुख्यालय से थे निर्देश - अजाक थाना पुलिस
बुरहानपुर में अजाक थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 10 साल पुराने रिकाॅर्ड जला दिये. इसी बीच बारिश हो जाने से पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अजाक थाना प्रभारी के के अग्रवाल के मुताबिक 2005 से 2015 तक का रिकॉर्ड नष्ट किया गया है. चूंकि इन मामलों का निराकरण हो चुका है, जिसके चलते इसे नष्ट करने के निर्देश मिले हैं. अजाक थाना के पुलिसकर्मी सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक रिकॉर्ड जलाकर नष्ट करते रहे. इस दौरान पूरा रिकॉर्ड जल चुका था, लेकिन अचानक आई बारिश से जवानों को काफी देर रात गाड़ी में बैठकर रिकॉर्ड जलने की तस्दीक करने का इंतजार करना पड़ा,.
यह सभी पुलिसकर्मी रिकॉर्ड नष्ट करने में पूरी मुस्तैदी से जुटे थे, इस बीच उन्हें भोजन करने का भी समय नहीं मिल पाया. वहीं इतने लंबे समय के रिकाॅर्ड जलाने के दौरान बारिश हो जाने से रिकाॅर्ड जलाने में भी काफी परेशानी हुई.