बुरहानपुर। नेपानगर वन परिक्षेत्र के घाघरला में वन अतिक्रमण हटाने गए वन अमला व अतिक्रमणकारी आमने सामने आ गए. कार्रवाई से गुस्साए अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर तीर गोफन से हमला बोल दिया. इस घटना में 10 वनकर्मी घायल हो गए.
अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, 10 वनकर्मी घायल
बुरहानपुर के नेपानगर वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया, जिसमें 10 वनकर्मी घायल हो गए. घायल वनकर्मियों का इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई. वहीं जंगल में सर्चिंग जारी है. मौके पर पुलिस और वन विभाग के आला अफसर भी रवाना हो गए हैं. घायल वनकर्मियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर में उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि नेपानगर वन परिक्षेत्र के जंगलों में आए दिन अतिक्रमण के मामले सामने आते हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, यही वजह है कि आए दिन अतिक्रमणकारी वन अमले पर हमला बोल देते हैं, जिसमें अक्सर छोटे कर्मचारियों को इसका नतीजा भुगतना पड़ता है.