मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसों में एक मौत, करीब 50 घायल - 1 मृत और 50 घायल

रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अलग-अलग सड़क हादसों में एक मौत

By

Published : Apr 28, 2019, 1:39 PM IST


बुरहानपुर\खरगोन\श्योपुर। रविवार का दिन हादसों से भरा रहा. यहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर इंदौर से अकोला जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए है. घायलों में 2 बच्चे भी शामिल है. घायलों का हाल जानने निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर उमेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे.

श्योपुर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

जिले के पाली हाइवे पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में 7 बच्चों, 3 महिलाओं समेत 16 मजदूर घायल हो गए. घायलों को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चार मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में अनाज भरा हुआ था. जिसके ऊपर सभी मजदूर बैठकर राजस्थान के मई गोठरा गांव से अपने गांव चक्क पटौदा जा रहे थे. तभी श्योपुर पाली हाइवे के दांतरदा गांव पर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया.

अलग-अलग सड़क हादसों में एक मौत

खरगोन में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई


जिले के चित्तौड़गढ़ भुसावल राजमार्ग पर बिस्टान से खरगोन आ रही एक वेन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details