मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला टी 20 वर्ल्ड कप हराने पर बोले ज़हीर खान- जीत हार से आंकना नही चाहिए - Bhopal

वहीं पिछले टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर जहीर खान ने कहा कि हमारे पास टेस्ट में एक्सपीरियंस की कमी थी इसके साथ ही शायद रोहित शर्मा की कमी भी रही. इंडियन बल्लेबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज की प्लानिंग काफी अच्छी थी.

former cricketer Zaheer Khan
ज़हीर खान पूर्व क्रिकेटर, भारतीय टीम

By

Published : Mar 9, 2020, 1:34 AM IST

भोपाल। शहर में आयोजित एक क्रिकेट कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान आज भोपाल पहुंचे. जिस दौरान ज़हीर खान ने क्रिकेट महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल और घरेलू स्तर के क्रिकेट के बारे में बातचीत की.

वहीं महिला T20 टूर्नामेंट में भारत की हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस किया ऐसे टूर्नामेंट से इंपैक्ट आता है, आप इंस्पायर करते हैं खेलने के लिए, इस टीम में युवा प्रतिभा है. जीत हार से इसे आंकना नहीं चाहिए यह टूर्नामेंट फ्यूचर के लिए काम आएगा. हमारा सपोर्ट इनके साथ है इस टूर्नामेंट के बाद विमेंस भी क्रिकेट के लिए आगे आएंगी. यह मैच किसी भी बड़े में से कम नहीं था.

ज़हीर खान पूर्व क्रिकेटर, भारतीय टीम

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कल लिए कैच पर क्रिकेटर जहीर खान ने कहा कि बड़े दिनों बाद ऐसा खेल खेलने को मिला जहां सभी सीनियर शामिल थे, इसके साथ ही यह सीरीज लोगों को जागरूक करने के लिए खेली जा रही है जिसे खेल कर मुझे बहुत खुशी मिली.

वहीं भारतीय टीम में बल्लेबाजी के स्तर को लेकर जहीर खान ने कहा कि अभी टीम में जो प्लेयर्स है उनमें युवा प्रतिभा है उनके पास मौका है वह अपनी जगह बनाए जो गेंदबाज खेल रहे हैं वह अच्छा परफॉर्मेंस करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं. घरेलू स्तर पर क्रिकेट को लेकर जहीर खान का मानना है कि भारत में इस वक्त क्रिकेट के लिए काफी अच्छा लेवल घरेलू स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. हर छोटे-बड़े शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है जिससे खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details