भोपाल। सरकार बदल जाने के बाद भी प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं है, जिस से प्रदेश के युवा परीक्षा रिजल्ट आने के बाद भर्ती न होने से परेशान हैं. बीजेपी के सरकार के दौरान हुई कनिष्ठ संविदा विक्रेता परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद अभी तक सरकार ज्वाइनिंग पर कोई फैसला नहीं कर पाई है, जिससे परेशान कुछ युवा सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह से मिलने पहुंचे और समस्याओं को हल करने की मांग की.
एमपी में नहीं सुधर रही भर्ती प्रक्रिया, मंत्री गोविंद सिंह से मिले कनिष्ठ संविदा विक्रेता परीक्षार्थी - कनिष्ठ संविदा विक्रेता भर्ती
सरकार बदल जाने के बाद भी प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे प्रदेश के युवा परीक्षा रिजल्ट आने के बाद भर्ती नहीं होने से परेशान हैं.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह से मिलने पहुंचे युवाओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री से लेकर और संबंधित मंत्रियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अब तक सीएम से लेकर मंत्री तक केवल आश्वासन ही दे पाए हैं. जॉइनिंग कब होगी इस पर कोई न तो कुछ बोलता है और न ही कुछ करता है.
बीजेपी सरकार के दौरान कनिष्ठ संविदा विक्रेता के लिए 3 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे. जिसमें प्रदेश भर से करीब 1 लाख युवाओं ने मेरिट के आधार पर मिलने वाली नियुक्ति के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन अब तक सरकार इन नियुक्तियों को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है.