मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार को रोकने पर युवकों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, आरोपियों पर मामला दर्ज - तेज रफ्तार कार

भोपाल जिले के बैरसिया में ललरिया चेकिंग पाइंट पर पुलिसकर्मी के तेज रफ्तार कार को रोकने पर, कार में सवार युवकों ने आरक्षक की पिटाई कर दी, इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Bhopal
बैरसिया में पुलिसकर्मी की पिटाई

By

Published : Dec 16, 2020, 1:38 PM IST

भोपाल। जिले के बैरसिया इलाके में ललरिया चेकिंग पाइंट के पास तेज रफ्तार कार को रोकना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. कार रोके जाने से नाराज आरोपियों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार कार में अजीत, रवि दांगी और प्रशांत भट्ट नाम के युवक सवार थे. तीनों भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों कार से ग्राम बवचिया में किसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. ललरिया चेकिंग प्वाइंट के पास सड़क किनारे खड़े लोगों के करीब से तेज रफ्तार कार निकाली. इसी दौरान एक एएसआई और प्रधान आरक्षक गश्त पर थे, स्थानीय लोगों ने बताया कि आगे जा रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक मासूम बच्चा हादसे का शिकार होते-होते बचा.

इसके बाद पुलिस ने कार को जाता देख कार से साइड मांगी, तो युवक साइड देने को तैयार नहीं हुआ, करीब डेढ़ किलामीटर दूर एक मोड़ पर कार से आगे निकली पुलिस टीम ने जब उन्हें कार निर्धारित गति में चलाने की बात कही, तो युवक पुलिस से उलझने लगा, और कार रोक कर युवकों ने एएसआई के साथ खड़े आरक्षक से मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details