मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक तरफा प्यार में युवती को बनाया बंधक, 4 के खिलाफ मामला दर्ज - युवती को बनाया बंधक

एक तरफा प्यार के चलते युवती और उसके परिजनों को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी रवि जाटव सहित 4 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है.

youth-woman-was-held-hostage
युवती को बनाया गया था बंधक

By

Published : Jan 11, 2021, 7:24 AM IST

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तरफा प्यार के चलते युवती और उसके परिजनों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बंधक बने पीड़ित जब हंगामा करने लगे, तब आरोपी तिकड़ी फोड़ने वाली बंदूक वहीं पर छोड़कर भाग निकले. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी रवि जाटव सहित 4 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी युवती के संग स्कूल में करता था पढ़ाई

आरोपी का नाम रवि जाटव बताया जा रहा है, जो युवती के साथ स्कूल में पढ़ाई करता था. इन दिनों विदेश में नौकरी कर रहा है. एक तरफा प्यार के चलते आरोपी सहित अन्य 3 साथियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

रजत सकलेचा, एएसपी
तिकड़ी फोड़ने वाली बंदूक से बनाया था बंधकबता दें कि, बंदूक के बल पर बदमाशों ने युवती और उसके परिजनों को बंधक बनाया था. इसी बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने बंधक बनाने और धमकी देने के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी विदेश में करता हैं नौकरी

आरोपी रवि जाटव कुछ सालों से विदेश में नौकरी कर रहा है, जो लॉकडाउन को दौरान घर आया हुआ था. फिर विदेश जाना चाह रहा था, लेकिन एक तरफा प्यार के चलते उसी युवती से शादी करना चाहता था.

इस मामले में उसने जब युवती से शादी करने के लिए कहा, तो उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया. इसी वजह से आरोपी ने तिकड़ी फोड़ने वाली बंदूक से युवती और उसके परिवारवालों को बंधक बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details