भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक अपने दोस्तों के साथ था, तभी उसने पेट में चाकू मार लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
युवक की संदिग्ध मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस - Ayodhya Nagar Police Station Area
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक अपने दोस्तों के साथ था, तभी उसने पेट में चाकू मार लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बीती रात युवक और उसके दोस्त आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी उनमें से एक युवक के पास चाकू था, जिसे दूसरे युवक ने छीन लिया और जब दोस्त ने चाकू मांगा तो वह खुद को चाकू मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद उसने खुद को ही चाकू मारकार आत्महत्या कर ली.
मृतक की एक साल पहले शादी हुई थी और वह पिपलानी क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था. लॉकडाउन में उसकी दुकान बंद थी, जिसके चलते उसकी पत्नी मायके गई थी. मृतक के दोस्तों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया.