भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में स्थित मस्जिद के पास शुक्रवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम अरीब बताया जा रहा है, जो मुंबई का निवासी था. पुलिस के मुताबिक, मुंबई निवासी अरीब भोपाल में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. शुक्रवार देर रात तीन-चार दोस्तों के साथ टोल वाली मस्जिद के पास खड़ा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर सभी में विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने अरीब के पेट में चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल हुए अरीब को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद दो आरोपी मौके से फरार हो गए है. हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी में शामिल होने आया था मृतक