भोपाल। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हो रहे नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध का असर भोपाल में भी देखने मिल रहा है. जहां देर रात राजधानी के इकबाल मैदान में युवाओं ने जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर की गई पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया.
भोपाल में देर रात अचानक इकबाल मैदान में युवाओं का जमावड़ा देखने मिला. देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया. वहां मौजूद सभी लोग दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुई कार्रवाई का विरोध जता रहे थे. सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की वो काफी निंदनीय है.
जामिया के समर्थन में भोपाल के युवा उन्होंने कहा कि विरोध जताना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है. जो छात्रों के साथ किया गया है वो बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय के छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. यही वजह है कि इतनी रात को सभी उनके समर्थन के लिए यहां इकठ्ठे हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वे आगे भी उनका समर्थन करते रहेंगे.
छात्राओं का आरोप है कि प्रदर्शन करने वाले छात्र केवल संविधान को बचाने के लिए अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने पेट्रोल इकट्ठा किया और वाहनों में आग लगाई गई. उन्होंने कहा कि बेगुनाह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. इस घटनाक्रम के बाद कई छात्र घायल हो गए.