मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में यूथ महापंचायत, मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे कई योजनाओं की शुरुआत, ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए गुरुवार का दिन खासा व्यस्त रहने वाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर से युवाओं के भोपाल पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर ट्रैफिक डायवर्ट प्लान भी जारी किया गया है.

youth mahapanchayat in Bhopal
भोपाल में यूथ महापंचायत

By

Published : Mar 22, 2023, 8:42 PM IST

भोपाल। राजधानी गुरुवार को एक बडे़ कार्यक्रम यूथ महापंचायत की गवाह बनेगी. आयोजन लाल परेड ग्राउंड में होगा. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनने के लिए प्रदेशभर से युवा पहुंचेंगे. इस आयोजन को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी किया है. सुबह 09ः00 बजे से कार्यक्रम के समापन तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी.
लोक परिवहन एवं आम वाहनों के लिए व्यवस्था:अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों पर बंद रहेगा. ये सभी वाहन डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली टॉकीज चौराहे से पुलिस मुख्यालय और रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर नहीं आ सकेंगे. रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टाॅकीज जा सकेंगे. टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी और बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए निकलेंगी. भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन से टीटीनगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी और बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, डीबी माॅल, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.

ये खबरें भी पढे़ं

बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन के लिए मार्ग: नये शहर से नादरा बस स्टेशन, भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 06 की ओर जाने वाले वाहन व्हीआईपी रोड, रॉयल मार्केट, भोपाल टाॅकीज, हमीदिया रोड का उपयोग करेंगे. वहीं, नये शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 की ओर जाने वाले वाहन चालक एमपी नगर, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फीट रोड का उपयोग करेंगे. यदि वाहन चालक भोपाल रेल्वे स्टेशन की ओर जाने के लिए जहांगीराबाद, तलैया तिराहा, भारत टाॅकीज मार्ग, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल मार्ग का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें समय से पहले निकलना होगा.

कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था:ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पाॅलिटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क होते हुए लाल परेड मैदान पर पार्किंग स्थल पहुंचेंगे. विदिशा, रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चौराहा, करियर काॅलेज, अन्ना नगर, बोर्ड ऑफिस, व्यापम, कोर्ट चौराहा होते हुए लाल परेड मैदान में पार्क किए जा सकेंगे. होशंगाबाद रोड से आने वाले वाहन मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन काॅलेज, व्यापम, कोर्ट चौराहा होते हुए लाल परेड मैदान पहुंचेंगे. व्हीआईपी वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के सामने आम बगिया पार्किंग में पार्क किए जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details