मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में बीच बाजार युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - भोपाल समाचार

राजधानी भोपाल में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. आज फिर ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे युवक की बीच बाजार में चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं.

youth-killed-in-market-police-arrested-accused
बीच बाजार में हुई युवक की हत्या

By

Published : Sep 17, 2020, 7:20 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में बीच बाजार युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का दोस्त था. मृतक युवक का नाम आशीष जैन बताया जा रहा है, जो मंडीदीप का रहने वाला है. वह अपने दोस्त मोहन सोनी से मिलने ऐशबाग स्थित उसकी दूध डेयरी पर आया था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मोहन सोनी ने धारदार हथियार से आशीष जैन की हत्या कर दी.

बीच बाजार में हुई युवक की हत्या

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी मोहन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मामला कुछ पुराने विवाद को लेकर है और उसी बात को लेकर आज भी दोनों में देर तक कहासुनी हुई इसके बाद आरोपी मोहन ने उसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया. जहां आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details