भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना अंतर्गत 500 रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
500 रुपये के लिए युवक को उतारा मौत के घाट, हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार - भोपाल
राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना अंतर्गत 500 रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बीती रात तीनों युवक साथ बैठे थे इसी दौरान पैसे की बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद महेंद्र सिंह पर दोनों युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए. हालांकि कुछ राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बता दें राजधानी में इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले 3 दिन में ये तीसरा मर्डर है. इससे पहले गांधीनगर और कोलार में ऐसा मामला सामने आया था. अब ये तीसरा मामला पिपलानी का है.