भोपाल।भोपाल के गुनगा थाने के थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 9वीं क्लास में पढ़ती है. बुधवार रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए. रात करीब डेढ़ बजे किशोरी के पिता के मोबाइल फोन पर कमल अहिरवार नाम के युवक का फोन आया. पिता की नींद लगी हुई थी तो किशोरी ने कॉल रिसीव किया. कमल ने किशोरी से कहा कि तुम घर से बाहर आ जाओ. मुझे कुछ जरूरी बात करनी है. किशोरी पहले से कमल को जानती थी तो वह बात सुनने के लिए घर से बाहर आ गई.
घर के दरवाजे से घसीटते ले गया :कमल ने किशोरी आ से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं तथा शादी करना चाहता हूं. इस पर जब किशोरी ने मना किया तो कमल उसका मुंह दबाकर उसे घसीटते हुए अपने घर ले गया तथा कमरे में बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद उसने किशोरी के साथ रेप किया. रात को तीन बजे के बाद घर वालों को पता चला कि किशोरी घर से गायब है.घर में सब जगह देखने पर जब बेटी नहीं दिखी तो उसने अपनी पत्नी को उठाकर बेटी के बारे में पूछा. पत्नी वह भी इस मामले में अंजान थी.