मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में ईद का जश्न पड़ा फीका, बधाई देने के लिए डिजिटल इंडिया बना सहारा - eid celebration

भोपाल में लॉकडाउन वाली ईद पर युवाओं ने डिजिटल इंडिया के जरिए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराकर पूरे जश्न के साथ ईद मनाने की बात भी कही है. पढ़िए पूरी खबर...

Eid celebrating youth
ईत मनाते युवा

By

Published : May 25, 2020, 6:30 PM IST

भोपाल। रविवार की शाम को चांद नजर आने के बाद सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जा रही है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ईद पर लोगों में उत्साह जरूर थोड़ा सा कम हुआ है, लेकिन उनका विश्वास है कि कोरोना वायरस को हराने के बाद एक बार फिर वह उत्साह के साथ ईद मनाएंगे.

लॉकडाउन वाली ईद

ईद पर कुछ युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ने किस तरीके से ईद मना रहे हैं. हर साल ईद के मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन है, ऐसे में वह अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के घर नहीं जा पा रहें हैं.

डिजिटल इंडिया के जरिए युवाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. किसी ने वीडियो कॉल तो किसी ने व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के लिए मुबारकबाद दी. युवाओं का कहना है कि मौजूदा समय में जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि देश में कोरोना को हराने के लिए किन नियमों पालन करना है, हम उन्हीं का पालन करते हुए कोरोना को मात देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details