भोपाल। राजधानी भोपाल में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर युवक का 30 हजार का चालान भरना पड़ा है. दरअसल, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने और हेलमेट ना पहने पर अशोक पचौरी नाम के युवक पर 1250 रुपए का चालान लगाया गया था. इस तरह से युवक के पांच और चालान कटे थे, इनमें से एक भी चालान युवक ने भरा नहीं था, जिसके चलते उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद युवक तीस हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है.
युवक को हेलमेट न पहनना पड़ा महंगा, भरना पड़ा 30 हजार का जुर्माना - सीजेएम कोर्ट
भोपाल में एक युवक हेलमेट न पहनना इनता महंगा पड़ा की उसे 30 हजार का हजार का चालान भरना पड़ा है. दरअसल, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने अशोक पचौरी पर 1250 रुपए के पांच चलान काटे गए थे. जब युवक कोर्ट में पेश हुआ तो सीजेएम ने युवक की जुर्माने की राशि 6 हजार कर दी गई, जिससे उसे 30 हजार का चालान भरना पड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक पचौरी जब कोर्ट में पेश हुआ तो सीजेएम ने युवक से पूछा कि तुम्हारे पास लाइसेंस है कि नहीं, तो युवक ने जवाब में नहीं कहा, जिसके बाद सीजेएम ने चालान की राशि 1250 से बढ़ाकर 6 हजार कर दी गई. इस तरह से पांचों चालान की राशि 6 हजार करने पर युवक को 30 हजार का जुर्माना भरना पड़ा.
मंगलवार को विनोद पचौरी नाम के एक और युवक पर चालानी कार्रवाई की गई है, जिसमें युवक पर 6 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है और उसका लाइसेंस 3 माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि विनोद पचौरी ने भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था.