भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर ब्रिज के नीचे करीब 6 से 7 युवक शराब पीते हुए नजर आए. युवकों का शराब पीते हुए घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें करीब 6 से 7 युवा बड़ा तलाब में नाव में बैठकर जाम छलका रहे हैं. जिसका वीडियो एक राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लेकिन अभी तक इन युवकों का कोई आता पता नहीं चल सका है.
बड़ा तालाब में जाम छलकाते युवक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए किसान ने पीएम को लिखा पत्र
वीडियो बनाने वाले को युवक ने कहा बना ले वीडियो
जब नाव में बैठे युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने एक साथ शराब पी रहे युवकों का वीडियो बनाने शुरु कर था कि तभी नीचे से आवाज आई कि 'तू वीडियो बना ले' जिसके बाद राहगीर ने कुछ भी नहीं कहा और वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
जाम छलकाने का वीडियो हुआ वायरल बड़ा तालाब में हो चुके हैं बड़े हादसे
भोपाल का बड़ा तालाब देखने में जितना सुंदर है इतना खतरनाक भी है. बता दे कि आए दिन बड़ा तालाब में हादसे होते रहते हैं. वीआईपी लोग भी बड़ा तालाब में अपने आप को सेफ नहीं पाते हैं, तो आम लोगों की बात ही क्या है.