भोपाल:राजधाना के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवक की शक्ति वर्धक गोली खाने से मौत हो गई. बता दें कि युवक ने अधिक मात्रा में वियाग्रा की गोली खा ली थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. युवक का नाम बाबू मीणा है. जिसे गोली खाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हॉस्पिटल से डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक अधिक मात्रा में शक्तिवर्धक गोली खाकर आया है. जिसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए निजी अस्पताल भेज दिया है.
ताकत बढ़ाने के लिए युवक ने खाई थी गोली
बता दें कि युवक जब भी बीमार पड़ता था तो वह यह गोली खाता था. वही उसे ज्यादा कमजोरी लगी तो उसने बीमारी और कमजोरी के चलते ज्यादा मात्रा में सही होने के लिए गोली खा ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजन आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.